पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के सहयोग से हरप्रीत हैपो गैंग के चार साथियों को मैक्लोडगंज से गिरफ्तार किया, दो पिस्तौल बरामद

Punjab News :

पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के सहयोग से हरप्रीत हैपो गैंग के चार साथियों को मैक्लोडगंज से किया गिरफ्तार

Share

Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए जी टी एफ) ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में जिम ट्रेनर हत्या मामले में शामिल हरप्रीत हैपो गैंग के चार साथियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आज पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डी जी पी) गौरव यादव ने जानकारी दी। जानकारी के अनुसार जिम ट्रेनर गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी की 31 जनवरी 2025 को खरड़ में चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान फिल्लौर के परतापुरा गांव के अमृत कपूरथला के पंडवा गांव के निवासी ओंकार सिंह उर्फ गोलू और प्रिंस तथा फगवाड़ा के सतनामपुरा के गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से दो 32 बोर पिस्तौल मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किए साथ ही उनकी ग्रे मारुति अर्टिगा कार (पीबी-01-D-2996) भी जब्त कर ली गई।

आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विदेशी संचालकों (हैंडलर्स) के निर्देशों पर काम कर रहे थे और उन्हें पंजाब में टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और उनके खिलाफ हत्या हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच जारी है ताकि इसके पीछे के सभी संबंधों का पता लगाया जा सके।

संयुक्त ऑपरेशन चलाया

ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा करते हुए एडीजीपी ए जी टी एफ प्रमोद बान ने बताया कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एआईजी संदीप गोयल और डीएसपी राजन परमिंदर की निगरानी में पुलिस टीमों ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के सहयोग से संयुक्त ऑपरेशन चलाया और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज से आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। इस अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर विक्रम और सब-इंस्पेक्टर चंदर कर रहे थे। एडीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने जिम ट्रेनर हत्या मामले में एक और आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा बजट 2025-26: वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष के भ्रामक दावों का किया खंडन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें