Advertisement

Punjab News: किसान अपना रहे हैं पराली जलाने के वैकल्पिक उपाय, कमा रहे हैं लाखों

Share
Advertisement

Punjab News: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रदूषण का बढ़ रहा स्तर लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा था। प्रदूषण की बड़ी वजहों में से एक पराली जलाने की घटना को बताया जा रहा था। लेकिन सरकार की कोशिश के बाद अब स्थिति में परिवर्तन आ रहा है। पंजाब के कई किसान अब पराली जलाने के बजाय बेच रहे हैं और इससे पैसा कमा रहे हैं। पराली जलने की घटना से लगातार पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किये जा रहे थे।

Advertisement

Punjab News: किसानों को मिला विकल्प

पंजाब के किसान अक्सर पारंपरिक तौर पर धान की पुआल में आग लगा दिया करते है। इससे वायु प्रदूषण की गुणवत्ता खराब हो जाती थी। लेकिन अब सरकार की पहल और इच्छाशक्ति से लोग वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने लगे हैं। गुरदासपुर के एक किसान पलविंदर सिंह ऐसे ही किसान हैं, जिन्होंने पराली को गांठों में बदलकर उसे बेच देते हैं और इसके लिए पिछले साल एक बेलर खरीदा था।

क्या है बेलर जिससे पराली जलने की घटना में आई कमी?

बता दें कि बेलर, एक कृषि मशीन है, जो ट्रैक्टर से जुड़ी होती है और खेत से पराली इकट्ठा करके उसे गांठों में बदल देती है। सहरी गांव के निवासी पलविंदर सिंह ने कहा, “पिछले साल हमने 1,400 टन पराली की आपूर्ति की थी और इस साल हम 3,000 टन पराली की आपूर्ति की उम्मीद कर रहे हैं।”।

ये भी पढ़ें-

ये भी पढ़ें- Punjab News: सीएम मान ने अकाली दल पर बोला हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *