कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने मूनक और खनौरी मंडियों से सरकारी गेहूं खरीद की शुरुआत की

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने मूनक और खनौरी मंडियों से सरकारी गेहूं खरीद की शुरुआत की
Punjab News : पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज अनाज मंडी मूनक और खनौरी में सरकारी खरीद शुरू करवाई। उन्होंने गेहूं की खरीद प्रबंधों का जायजा लेते हुए मंडी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पूरे सीजन के दौरान अपनी फसल की बिक्री के लिए आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से इस संबंध में पहले ही सख्त आदेश दिए जा चुके हैं और हर अधिकारी का यह कर्तव्य है जो मंडियों में तैनात किया गया है कि वह संपूर्ण खरीद प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए पूरी जिम्मेदारी निभाए।
मंडियों में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने अनाज मंडियों में सफाई प्रबंधों पीने के पानी की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया और मौके पर उपस्थित किसानों मजदूरों और ट्रांसपोर्टरों से बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया कि पूरे सीजन के दौरान किसी भी वर्ग को अनाज मंडियों में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
अधिकारी मौजूद थे
इस मौके पर पीए राकेश कुमार गुप्ता आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार गोयल पुरुषोत्तम लाल अशोक कुमार विक्रम कुमार सुखदर्शन जैन अरुण जिंदल ब्लॉक प्रधान सतीश कुमार ब्लॉक प्रधान जगसीर मलाना एम.सी. मूनक बब्बू सिंह एम.सी. भोला सिंह एम.सी. मूनक मिठू सैनी मार्केट सेक्रेटरी अमरिंदर सिंह और खरीद एजेंसियों मार्कफेड वेयरहाउस पनग्रेन के अधिकारी मौजूद थे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप