पंजाब: चुनाव आयोग की बैठक में फैसला, 14 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को होगी वोटिंग, जानें कारण
चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख़ में बदलाव किया है। 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को अब 20 फरवरी को कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सभी दलों के साथ बैठक की थी। बैठक में लगभग सभी राजनीतिक दलों ने कि 16 फरवरी को जयंती का हवाला देकर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी।
राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से कहा कि, ‘पंजाब की आबादी के लगभग 32 फीसदी लोग अनुसूचित जाति के हैं। 10 से 16 फरवरी के बीच ज्यादातर लोग यूपी जाएंगे। इस कारण वह चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे। इसलिए वोटिंग तारीख को 5 से 6 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया जाना चाहिए।’
बता दें इस मांग को सबसे पहले बसपा ने उठाई थी। बसपा के पंजाब प्रधान जसबीर गढ़ी ने कहा था कि चुनाव की तारीख 20 फरवरी की जानी चाहिए।
इसके बाद कांग्रेस, भाजपा, कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने भी चुनाव टालने की मांग की।