Sangrur : पंजाब सरकार ने बुजुर्ग को दी आर्थिक मदद, भर आईं बुजुर्ग की आंखें, कहा… शुक्रिया

पंजाब सरकार द्वारा बुजुर्ग को दी गई आर्थिक मदद
Punjab Government helped : संगरूर जिले के भवानीगढ़ के पास गांव रामगढ़ में करीब 2 महीने पहले गेहूं के खेत में आग लगने से एक बुजुर्ग की 40 बकरियों की मौत हो गई थी. इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ था. पंजाब सरकार ने बुजुर्ग की मदद की. इस पर बुजुर्ग भी पंजाब सरकार को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं. उनका कहना है कि बुरे वक्त में सरकार उनके साथ खड़ी रही. इसके लिए में तहे दिल से सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं. आर्थिक मदद मिलते समय बुजुर्ग की आंखें भर आईं. उन्होंने कहा कि हर मंत्री या सरकार परेशानी पर इतना गौर नहीं करता है. इस सरकार में हमारी मदद की है.
पंजाब सरकार ने बुजुर्ग की मदद की. आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के प्रयासों से संगरूर विधायक नरिंदर कौर भारज के नेतृत्व में सरकारी फंड से 8 लाख 30 हजार की आर्थिक राशि उस बुजुर्ग को सौंपी गई. इस दौरान बुजुर्ग मोहन सिंह की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समेत विधायक नरिंदर कौर भराज का शुक्रिया अदा किया. कहा कि पंजाब सरकार की इस आर्थिक मदद से अब मेरी जिंदगी में खुशियां लौट आई हैं. अपनी बेटी की शादी कर सकते हैं,
साथ ही गुरचरण सिंह नाम के एक ग्रामीण को, जिसका शेड इस आग के कारण नष्ट हो गया था, 19 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई. राजदीप सिंह नामक एक ग्रामीण को आर्थिक सहायता दी क्योंकि उसके भूसे और अन्य भी नुकसान हुआ था. विधायक नरिंदर कौर भारज ने बताया कि पंजाब सरकार आज इन 3 परिवारों को आर्थिक सहायता देने आई और तहसीलदार की मौजूदगी में कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें आर्थिक सहायता सौंपी गई।
यह भी पढ़ें : Punjab – CM मान द्वारा नागरिक समर्थकीय सेवाओं में विस्तार प्रशंसनीय: जिम्पा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप