मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अंबेडकर की मूर्ति को लेकर हुई बेअदबी की घटना पर जताई नाराजगी

Punjab
Punjab : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की बेअदबी की घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस ने दोषी को कानून के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें इस घृणित कृत्य के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिले।
सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी
मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस शर्मनाक अपराध के पीछे के असली साजिशकर्ताओं की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पंजाब सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक सभी साजिशकर्ताओं को न्याय के दायरे में नहीं लाया जाता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
एकजुट होकर सामना करना चाहिए
पंजाब के लोगों से भारतीय संविधान में निहित मूल्यों और डॉ. अंबेडकर की विरासत को बनाए रखने के लिए शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हमें बाबा साहेब की विरासत का सम्मान करते हुए ऐसी विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाली हरकतों का एकजुट होकर सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं वीरो की धरती है और यहां नफरत के बीज नहीं पनप सकते। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की भाईचारा संस्कृति सदियों से कायम है और आगे भी बनी रहेगी
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में UCC लागू, पोर्टल पर भी हुआ लॉन्च, सीएम धामी ने कहा- यह एक ऐतिहासिक कदम है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप