Punjab : हरिंदर कोहली चुने गए सीनियर डिप्टी और जगदीप सिंह राय डिप्टी मेयर

Share

Punjab : नगर निगम पटियाला के हाउस के पार्षदों को शपथ दिलाने के बाद आज कुंदन गोगिया को नगर निगम का नया मेयर चुना गया, वहीं हरिंदर कोहली को सीनियर डिप्टी मेयर और जगदीप सिंह राय को डिप्टी मेयर चुना गया। यह पूरी चुनाव प्रक्रिया सर्वसम्मति से संपन्न हुई।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल और विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की उपस्थिति में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने अपने पद ग्रहण किए। इस मौके पर पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना और पंजाब जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सन्नी आहलूवालिया भी मौजूद थे।

इससे पहले नगर निगम के साहिर लुधियानवी मीटिंग हॉल में पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 1976 की धारा 35 के तहत नए चुने गए पार्षदों को शपथ दिलाने के लिए एक्ट की धारा 56 के तहत पहली बैठक बुलाई गई थी। इस मौके पर नगर निगम हाउस के एक्स ऑफिशियो सदस्य के रूप में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और हलका सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा भी शामिल हुए।

पटियाला मंडल के मंडल कमिश्नर दलजीत सिंह मंगट ने शपथ ग्रहण की प्रक्रिया को संपन्न कराया, और पार्षदों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर भगवान के नाम पर भारत के संविधान के प्रति विश्वास और निष्ठा की शपथ ली।

मंडल कमिश्नर दलजीत सिंह मंगट ने पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 1976 की धारा 38 के तहत मेयर और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के लिए बैठक की अध्यक्षता करने हेतु एक्ट की धारा 60 (ए) के तहत वार्ड नंबर 14 के पार्षद गुरकृपाल सिंह को प्रेजाइडिंग ऑफिसर नियुक्त किया।

इसके बाद वार्ड नंबर 34 के पार्षद तजिंदर मेहता ने वार्ड नंबर 30 से चुने गए पार्षद कुंदन गोगिया के नाम का प्रस्ताव रखा। कुंदन गोगिया के नाम का समर्थन वार्ड नंबर 29 की पार्षद श्रीमती मुकता गुप्ता ने किया। सभी उपस्थित पार्षदों ने हाथ उठाकर कुंदन गोगिया के नाम पर सहमति जताई, और कुंदन गोगिया को मेयर चुना गया।

इसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर के पद के लिए वार्ड नंबर 6 के पार्षद जसबीर सिंह ने वार्ड नंबर 28 के पार्षद हरिंदर कोहली के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन वार्ड नंबर 18 के पार्षद ज्ञान चंद ने किया। इसी तरह डिप्टी मेयर के पद के लिए वार्ड नंबर 12 के पार्षद जगदीप सिंह राय के नाम का प्रस्ताव वार्ड नंबर 8 के पार्षद शंकर लाल ने किया, और इनके नाम का समर्थन वार्ड नंबर 38 के पार्षद हरपाल जुनेजा ने किया।

इस तरह हरिंदर कोहली और जगदीप सिंह राय का चुनाव भी सभी पार्षदों द्वारा हाथ उठाकर सर्वसम्मति से कर लिया गया। गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा नोटिफिकेशन नंबर SEC-ME-SAM-2024/63 दिनांक 3 जनवरी 2025 को जारी किया गया था। इसके तहत निगम एक्ट की धाराओं के अनुसार मंडल कमिश्नर पटियाला द्वारा नए पार्षदों को शपथ दिलाने का नोटिस जारी किया गया था।

आज मेयर और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के मौके पर नगर निगम की मेयर डॉ. रजत ओबरॉय, एडीसी (शहरी विकास) नवरीत कौर सेखों, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर बबनदीप सिंह और दीपजोत कौर भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें : अगले हफ्ते बेंगलुरु में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहे : अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *