Punjab: लुधियाना में पुल से गिरी कार, 1 युवक की मौके पर मौत, 4 घायल

Punjab: लुधियाना में पुल से गिरी कार, 1 युवक की मौके पर मौत, 4 घायल

Punjab: लुधियाना में पुल से गिरी कार, 1 युवक की मौके पर मौत, 4 घायल

Share

लुधियाना के जगराओं कस्बे में देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। हादसा दोपहर 12.30 बजे गोबिंद कॉलोनी डिस्पोजल रोड पर राजा ढाबा के सामने हुआ। यहां एक तेज रफ्तार में एक कार करीब 25 फीट ऊंचे पुल से गिर गई।

लुधियाना से जगराँव लौट रहे थे

कार में 5 युवक सवार थे। सभी युवक लुधियाना से जगराओं आए थे। इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल की रेलिंग से टकरा गई और फिर पुल से नीचे गिर गई। कार में सवार अंकित लूथरा नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये।

राहगीरों ने घायल युवकों को पहुंचाया अस्पताल

राहगीरों ने कार सवार युवकों को बाहर निकाला। सभी जवान खून से लथपथ थे। चारों घायलों को जगराओं के कल्याणी अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन युवकों को लुधियाना DMC रेफर कर दिया गया। तीनों घायलों की पहचान जतिन बांसल, रिंकल अरोड़ा और पंकज बांसल के रूप में की गई है।

पुलिस CCTV कैमरों की करेगी जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, घटना की असली वजह जानने के लिए वे इलाके में CCTV कैमरे की भी जांच करेगी। फिलहाल मृतक अंकित के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः Punjab: लुधियाना में आरोपी ने लूटी स्विफ्ट कार, चंडीगढ़ रोड की ओर भागा आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *