निषादों के पास बजरंगबली जैसी शक्ति…पहचानने की जरूरत-सहनी

Public Meeting

जनसभा को संबोधित करते मुकेश सहनी।

Share

Public Meeting: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी झारखंड के गढ़वा और बिहार के रोहतास जिले पहुंचे। रैली को संबोधित करते हुए सहनी न केवल युवाओं में जोश भर रहे थे बल्कि उनसे एकजुट रहने की अपील भी कर रहे थे। वह बोले, निषादों के पास बजरंगबली जैसी शक्ति है, बस उसको जानने की जरूरत है।

Public Meeting: ‘मेरे लिए निषाद जाति नहीं, एक परिवार’

सहनी ने शुक्रवार को गढ़वा के रजई विजयी मैदान और रोहतास के सूर्य मंदिर मैदान, अमियावर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। गढ़वा में सहनी ने कहा कि बिहार और झारखंड पहले एक ही था। निषाद किसी भी राज्य के हों, मेरे लिए निषाद कोई जाति नहीं मेरा परिवार है। आज अगर हमें बेटे, बेटियों की शादी करनी होगी तो इसी समाज के लड़के और लड़की लाएंगे।

‘जिसके पास ज्यादा वोट, वही राजा’

सहनी ने कहा कि बिहार, यूपी और झारखंड के निषादों का हक है आरक्षण। जब दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद को आरक्षण मिल रहा है तो इन राज्यों में क्यों नहीं, जबकि देश के पीएम एक हैं और संविधान एक हैं। आज राजा के घर राजा पैदा नहीं होता बल्कि बाबा साहेब ने लोकतंत्र में ऐसी शक्ति दी है जिसके पास ज्यादा वोट होगा वही राजा बनेगा।

‘दिल्ली में बैठे लोग, निषादों के साथ नहीं कर रहे न्याय’

उन्होंने कहा कि आरक्षण दिल्ली में बैठे लोगों को देना है, लेकिन वे यहां के निषादों के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि जो हमारी बात नहीं सुनेगा उसकी बात हम भी नहीं सुनेंगे। रैली में उमड़ रही भीड़ में शामिल लोगों को आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें पढ़ाने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प भी करवाया गया।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार को राहतः आरक्षण पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *