Property Purchase : खरीदनी हो जमीन या बनाना हो मकान, जानें शुभ दिन शुभ स्थान

Property Purchase

Property Purchase

Share

Property Purchase : जब कोई जमीन खरीदता है या मकान बनाता है, तो वास्तु नियमों को जरूरी कागजात जितना ही महत्व देता है। पंचतत्वों पर आधारित यह वास्तु नियम घर की सुख-समृद्धि से जुड़े होते हैं। शुभ तिथि और शुभ दिन पर किए काम की शुरूआत फलदायी होती है। साथ ही आप भविष्य में आने वाली बाधा से भी बचते हैं।

हिंदू धर्म के अनुसार गुरूवार और शुक्रवार को जमीन खरीदने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। संपत्ति की खरीद का शुभ दिन और समय उसके स्थान पर आधारित होता हैं। किसी भी जमीन को खरीदने से पहले उसके लिए शुभ वार, तिथि, नक्षत्र आदि का अवश्य विचार कर लेना चाहिए।

जमीन खरीदने के लिए शुभ दिन

शुभ वार – गुरूवार एवं शुक्रवार।
शुभ पक्ष – कृष्णपक्ष एवं शुक्लपक्ष।
शुभ लग्न – वृष, सिंह एवं वृष्चिक।
शुभ तिथि – द्वितीया, पंचमी, षष्ठी, दशमी, एकादशी, कृष्णपक्ष एवं शुक्लपक्ष की पूर्णिमा।
शुभ नक्षत्र – मृगशिरा, पुनर्वसु, अश्लेषा, मघा, विशाखा, अनुराधा, मुल और रेवती।

यदि आप मकान बनवाने जा रहे हैं, तो आपको भवन निर्माण के शुभ दिन, समय और दिशा का ध्यान रखना चाहिए। यदि आपके मकान का मुख पूर्व और पश्चिम दिशा की ओर हो तो आपको श्रावण, भाद्रपद, माघ और फाल्गुन मास में भवन निर्माण करना चाहिए।

मकान बनवाने के लिए शुभ दिन

शुभ वार – सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार।
शुभ पक्ष – भवन निर्माण के लिए शुक्लपक्ष ही मान्य है।
शुभ लग्न – वृष, सिंह अथवा वृश्चिक।
शुभ तिथि – द्वितिया, तृतीया, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी।
शुभ नक्षत्र – रोहिणी, मृगशिरा, पुष्य, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, चित्रा, स्वाती, अनुराधा, धनिष्ठा, शतिभषा एवं रेवती।

यह भी पढ़ें : http://Panic Attack : आपका फोबिया बन सकता है पैनिक अटैक का कारण, जानें इस डिसऑर्डर के लक्षण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *