केदारनाथ-बदरीनाथ में Youtuber नहीं बना सकेंगे रील, सख्त होंगे नियम

Share

अप्रैल में चारधाम की यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान कई विवाद सामने आए थे। आपको बता दें बीते साल बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे से रील बनाने के वीडियो से विवाद पैदा हुआ था। कुछ Youtuber की वीडियो से यात्रा मार्ग पर हो रही बतमीजी भी सामने आई थी। जिसके चलते इस बार प्रशासन ने यात्रा के दौरान सख्त नियम लागू करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद मंदिरसमिति मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगी। जिसके बाद केदार मंदिरों में कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। साथ ही पुजारियों के लिए खास ड्रेसकोड लागू हो सकता है। फैसले से कई यू ट्यूबर को निराशा हो सकती है। सामिति का कहना है कि इस फैसले से मंदिरों की पवित्रता और मर्यादा बरकरार रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने देश के बड़े धार्मिक स्थलों वैष्णो देवी मंदिर तिरुपति बालाजी, सोमनाथ मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर सहित कई मंदिरों का हाल में ही दौरा किया था।

ये भी पढ़ें : Youtuber ने आसमान में लगाए पुल-अप्स, Guinness Book Of World Record में नाम हुआ दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *