Delhi NCRबड़ी ख़बर

कोरोना: दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने का आदेश, सिर्फ इमरजेंसी ऑफिस ही खुलेंगे

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते रफ्तार और खतरे की वजह से दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली में अब सिर्फ इमरजेंसी सेवा से जु़ड़े प्राइवेट दफ्तर ही खुलेंगे। दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25 फीसदी हो गया है। इसलिए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है।

मंगलवार को दिल्ली में 19,166 नए मामले सामने आए। इस दौरान 14,076 मरीज रिकवर भी हुए। दिल्ली में कोरोना से मंगलवार को 17 लोगों की मौत की रिपोर्ट दी गई। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 25 प्रतिशत और मृत्युदर 1.60 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 65,806 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना के अबतक कुल 15,68,896 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में अबतक कुल 14,77,913 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़ों की बात करें तो अबतक कुल 25,177 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वालों की डेथ ऑडिट रिपोर्ट भी जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, 5-9 जनवरी के बीच 46 लोगों की कोरोना से मौत हुई। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 11 लोगों को ही कोरोना का टीका लगा था। 35 लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी थी।

मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग शामिल थे। कोरोना से जिन 46 लोगों की मौत हुई है उनमें से 25 लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा थी। इसके साथ ही 50 प्रतिशत यानी 23 लोगों की मौत कोरोना के तुरंत बाद हुई थी।

Related Articles

Back to top button