राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान राज्य के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से अपनी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रवाना होंगे। जिसके बाद राष्ट्रपति कोविंद आज दोपहर बाद हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज शाम उत्तराखंड के ऋषिकेश (Rishikesh) में परमार्थ निकेतन घाट (Parmarth Niketan Ghat) पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे।
इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज हरिद्वार (Haridwar) में परमार्थ निकेतन आश्रम (Parmarth Niketan Ashram) और देव संस्कृति विश्वविद्यालय (Dev Sanskriti University) भी जाएंगे।
इससे पहले राष्ट्रपति कानपुर के दो दिवसीय दौरे पर भी थे। जहां उन्होंने कानपुर में हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (Harcourt Butler Technical University) के शताब्दी समारोह को संबोधित किया था।