राष्ट्रपति कोविन्द ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रिजल्ट डैशबोर्ड को किया लॉन्च, जानें किस राज्य को कौन से स्थान पर मिला स्वच्छ शहर का पुरस्कार

दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में इंदौर को स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्रदान किया। इंदौर ने यह सम्मान 5वीं बार हासिल किया है।
जानें किस राज्य को कौन से स्थान पर मिला स्वच्छ शहर का पुरस्कार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा वे बच्चे उन्हें कोई भी चीज सड़क पर फेंकने से टोकते हैं। ऐसे बदलाव के लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए मैं सफाई मित्रों और सफाईकर्मियों की विशेष रूप से सरहाना करता हूं।
दिल्ली में आयोजित ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा देशवासियों की सोच में बदलाव, स्वच्छ भारत अभियान की बहुत बड़ी सफलता है। आज यह बदलाव व्यापक स्तर पर हुआ है। अब तो बहुत से परिवारों में छोटे बच्चे भी परिवार के बड़े लोगों को गंदगी फैलाने से रोकते हैं।
साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सूरत (गुजरात) और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) को देश के दूसरे और तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बनने पर सम्मानित किया।
- सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में सूरत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
- सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में इंदौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इंदौर लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने स्वच्छता गान ‘हर धड़कन है स्वच्छ भारत की…’ को लॉन्च किया।
- एक लाख से कम आबादी में देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार महाराष्ट्र के वीटा को दिया गया।
- देश के सबसे स्वच्छ गंगा टाउन का पुरस्कार वाराणसी को दिया गया।