पटना: जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

President in Bihar

President in Bihar

Share

President in Bihar: भारत की राष्ट्रपति बुधवार को बिहार पहुंची। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। वह विमान द्वारा पटना स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। बिहार दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। वह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आई हैं।

President in Bihar: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

पटना पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उन्हें बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। स्वागत के दौरान नीतीश कुमार उनसे बात करते और मुस्कुराते हुए नजर आए।

President in Bihar: इन कार्यक्रमों में लेंगी भाग

बिहार पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 तारीख को सरकार के कृषि रोड मैप का शुभारंभ करेंगी। पटना साहिब स्थित तख्त श्री हर मंदिर जी का दर्शन करेंगी। 19 अक्टूबर को राष्ट्रपति मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और उसी दिन वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के पहले दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी। 20 अक्टूबर को राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर बोधगया में दर्शन और आरती करेंगी और उसी दिन राष्ट्रपति दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के तीसरे दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद पर भाजपा सांसद रमादेवी का हमला, बोलीं, बेशर्म हो गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *