महाकुंभ के समापन पर प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, सफाई अभियान का किया नेतृत्व, गंगा पूजा में हुए शामिल

Prayagraj :

महाकुंभ के समापन पर प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी

Share

Prayagraj : प्रयागराज में 45 दिनों से लगे महाकुंभ का समापन आज होना है। इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने सफाई अभियान का नेतृत्व किया। सीएम योगी ने संगम घाट पर सफाई की। इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम के अलावा वरिष्ठ मंत्री और अफसर भी मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि आज महाकुंभ का समापन है। इस दौरान सीएम योगी ने घाट की सफाई की। इसके बाद सीएम योगी ने अरैल घाट पर गंगा की पूजा की। जहां पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य सहित कैबिनेट और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

वहीं आपको इसकी भी जानकारी दे दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने #Mahakumbh2025 के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आज (गुरुवार) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पुरस्कार प्राप्त किया।

सीएम योगी के कार्यक्रम की लिस्ट

  • सीएम योगी लखनऊ से सुबह 11.30 बजे प्रयागराज पहुंचे और शाम 7 बजे प्रयागराज से रवाना होंगे।
  • प्रयागराज में सीएम योगी, नाविकों, UPSRTS चालकों से संवाद करेंगे। 
  • हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
  • डिजिटल मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों से संवाद कार्यक्रम करेंगे।
  • महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों से संवाद कार्यक्रम करेंगे।
  • प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से संवाद करेंगे।

महाकुंभ में रिकॉर्ड 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

आपको बताते चलें कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम महाकुंभ में 45 दिन के अंदर 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शाम आठ बजे तक 1.53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई तथा 13 जनवरी से बुधवार शाम 8 बजे तक स्नान करने वालों की संख्या 66.30 करोड़ पहुंच गई।

खास बात ये है कि श्रद्धालुओं की यह संख्या चीन और भारत को छोड़कर अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों समेत सभी देशों की आबादी से अधिक है।

15000 सफाईकर्मियों ने दिया योगदान

गौरतलब हो कि इस बार महाकुंभ अपनी स्वच्छता को लेकर भी चर्चा में रहा। जिसमें स्वच्छता कर्मियों की अहम भूमिका रही। महाकुंभ मेले में स्वच्छता प्रभारी डाक्टर आनंद सिंह ने बताया कि पूरे मेले में 15,000 स्वच्छता कर्मी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात रहे। कई पालियों में उन्होंने साफ सफाई की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और मेले में शौचालयों और घाटों को पूरी तरह से साफ रखा। वहीं सभी ने सफाई कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने आगे कहा कि, महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की घटना से इसकी छवि थोड़ी धूमिल हुई, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर इस घटना का कोई खास असर नहीं पड़ा और लोगों का आगमन अनवरत जारी रहा। बता दें कि भगदड़ में लगभग 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं और मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप