Population : मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी बोले – ‘ऐसी स्कीम निकालनी चाहिए, जो ज्यादा बच्चे पैदा करेगा…’

Share

Population : जनसंख्या को लेकर मोहन भागवत ने बयान दिया। उन्होंने जनसंख्या वृद्धि में गिरावट को लेकर चिंता जाहिर की। इसी पर ओवैसी ने मोहन भागवत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्कीम निकालनी चाहिए, जो ज्यादा बच्चे पैदा करेगा। हम उसके खाते में 1500 रुपए या 2000 डालेंगे। उन्हें ऐसी स्कीम निकालनी चाहिए।

ओवैसी ने कहा कि जैसे महाराष्ट्र में लाड़ली बहना के अकाउंट में पैसे आते हैं वैसे ही मोहन भागवत को यह कहना चाहिए कि अगर कोई ज्यादा बच्चे पैदा करेगा तो हम उसके खाते में इतने पैसे देंगे. मोहन भागवत को बोलना चाहिए कि जो ज्यादा बच्चे पैदा करेगा हम उसके खाते में 1500 रूपए या 2000 डालेंगे. उन्हें ऐसी स्कीम निकालनी चाहिए। अल्लाह की दुआ से मेरे पास छह बच्चे हैं।

पीएम मोदी पर भी किया हमला

ओवैसी ने कहा कि अल्लाह की दुआ से मेरे पास छह बच्चे हैं। नरेंद्र मोदी भी छह भाई-बहन हैं और अमित शाह भी छह भाई-बहन हैं। ये नरेन्द्र मोदी को जाकर सिखाना चाहिए था जिन्होंने कहा था कि मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते है, हिंदू बहनों के गले से मंगलसूत्र छीनकर उन्हें दिया जाएगा, जो ज्यादा बच्चे पैदा करते है।

उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह भारत की धर्मनिरपेक्षता का प्रतिनिधित्व करती है। न केवल अजमेर शरीफ दरगाह, बल्कि सलीम चिश्ती दरगाह भी जांच के दायरे में है. प्लेसेस ऑफ़ वर्सेप एक्ट का पालन किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : जयराम रमेश महंगाई पर बोले, “लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही और पीएम मोदी हाइप बनाने…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *