Jammu – Kashmir : गृह मंत्री अमित शाह तीन रैलियों को करेंगे संबोधित, प्रचार का आखिरी दिन

Share

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। ऐसे में पार्टियों के बड़े नेता जम्मू – कश्मीर का दौरा कर रहे हैं, वहीं 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव है। हर पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोक देना चाहती हैं। इसी कड़ी में अमित शाह जम्मू – कश्मीर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह तीन रैलियों को संबोधित भी करेंगे। चिनाब घाटी में रैलियां होंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह की रैलियां होंगी। इसमें किश्तवाड़ पद्दार और रामबन शामिल हैं। दरअसल 8 और 7 सितंबर को भी अमित शाह ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने घोषणा पत्र का ऐलान किया था, वहीं उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया था। अगर संबोधन को संक्षेप में बताएं तो 370 का जिक्र हुआ था।

पीएम भी करेंगे रैली

प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर से पहले जम्मू कश्मीर का दौरा कर सकते हैं, वहीं 1 अक्टूबर से पहले भी पीएम मोदी जम्मू – कश्मीर जाएंगे। क्योंकि 25 सितंबर को पहले चरण के मतदान होंगे। 1 अक्टूबर को दूसरे चरण के मतदान होंगे। इससे पहले पीएम ने शनिवार को डोडा में पहली चुनावी रैली की थी। डोडा में जनसभा को संबोधित किया था। इस जनसभा में पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा था।

J&K : कठुआ इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *