Punjab: पंजाब कांग्रेस में फिर उठापटक, कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह ने सिद्धू को बताया भाड़े का व्यक्ति

पंजाब कांग्रेस में फिर से अतंर्कलह देखने को मिली है. पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भाड़े का व्यक्ति बताया है. उन्होंने कहा कि सिद्धू पार्टी में सीएम बनने आए है. वह चुनाव तक पार्टी में रहते है या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है. राणा ने सिद्धू से कहा, ” एक सच्चे कांग्रसी के बारे में बात करते हुए वह अपनी अपनी भाषा पर ध्यान दें.
मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं- राणा गुरजीत सिंह
दरअसल, सुल्तानपुर लोधी में शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कांग्रेसी विधायक नवतेज चीमा के पक्ष में की गई रैली में उनके द्वारा राणा गुरजीत पर की गई टिप्पणी का राणा जवाब दे रहे थे. राणा ने कहा कि मैं जन्म से कांग्रेसी हूं और कभी किसी और पार्टी में नहीं गया जैसा कि सिद्धू मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति मात्र पांच साल पहले पार्टी में शामिल हुआ हो वह उन लोगों को ज्ञान न दे जो जन्मजात कांग्रेसी हैं.
सिद्धू की कोई विचारधारा नहींं- राणा
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सिद्धू की न तो कोई विचारधारा है और न ही उनका कोई लक्ष्य है. सिद्धू पर तीखी टिप्पणी करते हुए राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सिद्धू के व्यवहार को ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि कोई नहीं जानता कि वह विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस में टिकेंगे कि नहीं या फिर चुनाव से पहले.