UP Elections 2022: कई BJP विधायक छोड़ेंगे पार्टी- स्वामी प्रसाद मौर्य

SP Maurya
बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि आने वाले दिनों में भाजपा के कई विधायक पार्टी छोड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैए के कारण उन्होंने योगी सरकार से अलग होने का फैसला किया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2016 में भाजपा का साथ चुना था। इससे पहले वो बहुजन समाज पार्टी में थे। वे बसपा में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं।
कई विधायक छोड़ेंगे पार्टी
स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे विधायक भी बीजेपी के ही थे। बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके नेता हैं। इसके साथ ही रोशन लाल वर्मा ने ये दावा किया कि आने वाले दिनों में कई बीजेपी विधायक पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं। जिसके लिए विधायक सलाह-मशविरा कर जल्द ही कोई फैसला ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 10 मार्च को नतीजों की घोषणा होगी।