Advertisement

UP Chunav: अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे बीजेपी के एसपी सिंह बघेल, आगरा से सांसद हैं बघेल

Share
Advertisement

करहल से बीजेपी के प्रत्याशी को लेकर इंतजार खत्म हो गया. बीजेपी की ओर से एसपी बघेल को उम्मीदवार बनाया है. एसपी बघेल पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी रहे हैं. इसके अलावा वह यूपी सरकार में मंत्री रहे हैं. सोमवार को अखिलेश यादव के नामांकन के बाद ने बीजेपी की ओर एसपी सिंह बघेल ने नामांकन किया.

Advertisement

एसपी बघेल ने किया नामांकन

इससे पहले अखिलेश यादव ने करहल सीट से पर्चा भरा. इस दौरान उनसे जब बीजेपी उम्मीदवार को  लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, बीजेपी किसी को भी इस सीट से टिकट देगी, वह हार जाएगा. जिसके बाद एसपी बघेल ने कलेक्ट्रेट में बीजेपी की ओर से नामांकन किया.

आगरा से सांसद हैं बघेल

केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल आगरा की लोकसभा सीट से सांसद हैं. हालांकि, अभी करहल सीट पर बघेल की उम्मीदवारी का ऐतिहासिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बघेल ने अखिलेश के बाद नामांकन कराया. एसपी बघेल इटावा के हैं. वे SC जाति से आते हैं.

सपा से भी सांसद रह चुके हैं एसपी बघेल

बघेल 1998, 1999 और 2004 में सपा के टिकट पर जीतकर सांसद बने. इसके बाद उन्हें सपा से निष्काषित कर दिया गया. बघेल इसके बाद बसपा से 2009 और 2014 में चुनाव लड़े उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बघेल राज्यसभा से सांसद भी रहे.

2015 में बीजेपी की ज्वॉइन

एसपी बघेल ने साल 2015 में बीजेपी ज्वॉइन की. 2017 में बघेल बीजेपी के टिकट पर टुंडला से विधायक बने. उन्हें राज्य सरकार में मंत्री भी बनाया गया. हालांकि, 2019 में उन्हें आगरा से प्रत्याशी बनाया गया. इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की. बाद में सरकार ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें