Advertisement

UP Polls: BJP सांसद रवि किशन के खिलाफ नोएडा में चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

Ravi Kishan

चुनाव प्रचार करते अभिनेता रवि किशन

Share
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता रवि किशन के खिलाफ एक इलेक्शन कैम्पेन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने और चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक बताया, गोरखपुर के सांसद रविवार को पार्टी के निवर्तमान विधायक पंकज सिंह के लिए नोएडा में चुनाव प्रचार कर रहे थे।

पंकज सिंह नोएडा सीट से एक बार फिर बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में खड़े हैं। निर्वाचन आयोग की तरफ सो कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनावी रैलियों पर रोक लगाई हुई है और केवल डोर टू डोर कैम्पेन की इजाजत दी गई है।

लेकिन नोएडा के एक गांव में भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी जबकि इजाजत केवल 10 लोगों के इकट्ठा होने की दी गई थी। रवि किशन की मौजूदगी में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें भारी संख्या में लोग देखे जा सकते हैं।

सेंट्रल नोएडा के पुलिस विभाग के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर इलामरन जी ने जानकारी दी कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा है कि पहली नज़र में ये निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों और कोविड प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन लगता है। सेक्टर 63 के पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने नोएडा के रिटर्निंग ऑफ़िसर के समक्ष आगे की कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट दाखिल की है।

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर ज़िले में भी 10 फरवरी को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *