Advertisement

UP ELECTION 2022: प्रियंका गांधी ने जारी किया महिला घोषणा पत्र, महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण देने का वादा

Share
Advertisement

चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुटी

Advertisement

कांग्रेस ने जारी किया महिला घोषणा पत्र

महिलाओं से किया 40 फीसदी आरक्षण देने का वादा

नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने महिलाओं को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बुधवार को यूपी कांग्रेस कमेटी कार्यालय में यह घोषणा पत्र जारी किया गया है. इसे शक्ति विधान नाम दिया गया है. घोषणा पत्र को लॉन्च करते हुए प्रियंका ने कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार महिलाओं पर केंद्रित घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है.

घोषणा पत्र को 6 हिस्सों में बांटा

प्रियंका गांधी ने बताया कि, घोषणा पत्र को छह हिस्सों में बांटा गया है. स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत. प्रियंका गांघी ने आगे बताया कि आज की महिला लड़ना चाहती है. हमने उसी भावना को ध्यान में रखते हुए इस घोषणा पत्र को बनाया है. प्रियंका वाड्रा ने ऐलान किया है कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देंगे. इसके साथ पुलिस विभाग में 25 प्रतिशत महिलाओं को भर्ती करने का वादा भी किया.

दूसरे सियासी दलों पर होगा दबाव

प्रियंका गांधी ने कहा कि इस घोषणा पत्र से दूसरे राजनीतिक दलों पर भी दबाव होगा. इससे महिलाओं की भागीदारी को गंभीरता से लिया जाएगा. करुणा, दया, आशा महिलाओं का गुण है और ये गुण राजनीति में भी आए. इसलिए राजनीति में महिलाओं की भागीदारी इसलिए जरूरी है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *