UP ELECTION 2022: सपा और RLD के बीच सीट बंटवारे को लेकर बड़ी ख़बर, RLD राष्ट्रीय महासचिव ने किया बड़ा दावा

बिजनौर: रालोद के राष्ट्रीय महासचिव हरदेव सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यूपी में रालोद और सपा का गठबंधन तय हो गया है. इसकी औपचारिक घोषणाएं जल्द की जाएगी. उन्होंने सीटों के बंटवारे को लेकर कहा कि मेरठ में 7 दिसंबर को रैली आयोजित होगी. जिसमें कई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है.
बदलेगा वेस्ट यूपी का सियासी गणित- हरदेव सिंह
बता दे कि रालोद के राष्ट्रीय महासचिव हरदेव रविवार को बिजनौर पहुंचे थे. जिले की समीक्षा करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. कहा कि 7 दिसंबर को मेरठ में होने वाली रैली पश्चिमी यूपी का सियासी गणित बदलेगी और इस रैली में कई बड़े एलान किए जा सकते है.
बीजेपी पर हमलावर हुए हरदेव सिंह
राष्ट्रीय महासचिव हरदेव सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी. बीजेपी शासन में किसानों को घाटा हुआ है. किसानों की आय पहले से कम हो गई है. किसान एक साल से दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठा हुआ है. अभी तक किसानों की सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अगले साल यूपी में रालोद सपा गठबंधन की सरकार बनेगी. हम किसानों की पैरवी करेंगे. किसानों की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा.