UP Chunav: अमित शाह ने दिखाई मायावती के लिए महानता, जानिए क्या हैं सियासी मायने?
देश के सबसे बड़े सूबे में विधानसभा चुनाव चल रहा है. तीन चरण हो चुके हैं और चौथा चरण जारी है. ऐसे में किसी सत्ताधारी पार्टी का शीर्ष नेता अगर विपक्ष की पार्टी के लिए महानता दिखाए तो ऐसे में सवालों का सुलगना जायज है. दरअसल, बीजेपी BJP के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह Amit Shah ने बसपा सुप्रीमो मायावती Mayawati के लिए महानता दिखाई है और अपने एक इंटरव्यू में मायावती के लिए पॉजिटिव बातें कही है. जिसके बाद सियासी पंडित जवाब खोजने में चकरघिन्नी बने हुए हैं.
BSP की बनी हुई प्रासंगिकता- शाह
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा ‘यूपी में BSP ने अपनी प्रासंगिकता बनाई हुई है. मैं मानता हूं कि उनको वोट आएंगे. सीट में वो कितना बदलेंगे, ये मालूम नहीं, लेकिन बसपा को वोट आएंगे. मायावती की जमीन पर अपनी पकड़ है.
जाटव वोट बैंक मायावती के साथ- गृह मंत्री
हमेशा की तरह जाटव वोट बैंक मायावती के साथ जाएगा. मुस्लिम वोट भी बड़ी मात्रा में मायावती के साथ जाएगा. आगे शाह ने कहा कि इससे बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान. यह पता नहीं है. यह सीट के समीकरण पर निर्भर है, लेकिन BSP की रेलिवेंसी खत्म हो गई है, ये बात ठीक नहीं है.
अमित शाह के बयान पर मायावती ने कहा कि ‘मैं समझती हूं कि यह उनकी महानता है कि उन्होंने सच्चाई को स्वीकार किया है. लेकिन, मैं उनको यह भी बताना चाहती हूं कि पूरे उत्तर प्रदेश में दलितों और मुसलमानों का ही नहीं, बल्कि अति पिछड़े और सवर्ण समाज यानी सर्व समाज का वोट भी बहुजन समाज पार्टी को मिल रहा है.
तीन चरण बीते जाने के बाद राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार मुस्लिम वोटर एकजुट है. मुस्लिम वोटर बसपा, कांग्रेस और ओवैसी के पक्ष में कम बल्कि सपा के पक्ष में ज्यादा वोट कर रहा है. जिससे बसपा कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो रहा है. सपा मुस्लिम वोटर को लुभाने में कामयाब हुई है.