
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मोदीपुरम के दुल्हैड़ा गांव में ठाकुर समाज के एक लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम दीपक ठाकुर बताया गया। शराब के नशे में धुत दो युवकों ने उस लड़के के घर में घुसकर चाकू से वार कर हत्या कर दी। वहीं बीच-बचाव में आए उसके चाचा वीर सिंह को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के विरोध में ठाकुर समाज के लोगों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी, जिससे गांव में तनाव पैदा हो गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मुआवजा और कार्रवाई की मांग
दीपक ठाकुर की हत्या के बाद से ठाकुर समाज के लोगों ने आरोपियों के घर जाकर आग लगा दी थी। वहीं, आग बुझाने के लिए पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया फिर आग पर काबू पाया गया। वहीं, मृतक के चाचा वीर सिंह ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने आरोपियों के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई करने और 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाने की मांग की है।