UP Chunav 2022: अखिलेश बोले- न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने!

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक सूबे में 8 फीसदी तक औसत मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग ने कहा कि 58 सीटों में किसी भी सीट पर गंभीर शिकायत नहीं मिली है। चुनाव आयोग ने कहा कि न ही कहीं से बूथ कैपचरिंग जैसी घटना सामने आई है।

इस बीच अखिलेश यादव ने नया नारा दिया है। उन्होंने कहा कि न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बनें। बता दें कि हिंदी खबर के द्वारा किए गए डिजिटल सर्वे में भी यूपी की जनता अखिलेश की सरकार बनने का दावा कर रही है। हालांकि यह तो चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा।
623 उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण के मतदान में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। पहले चरण के 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं। उत्तर प्रदेश की खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना की सीटें अतिसंवेदनशील हैं।
सुरक्षाबलों की 796 कंपनियां तैनात
विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को देखते हुए पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं। 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर तैनात की गई हैं जबकि 15 कंपनियों को स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी पर रखी गई हैं। 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात की गई हैं।
इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई हैं। यूपी पुलिस के 9464 इंस्पेक्टर और एसआई रैंक अधिकारी, 59030 कॉन्स्टेबल, 48,136 होमगार्ड , 505 पीआरडी जवान और 6061 गांवों के चौकीदार को पहले चरण की चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।