UP ByPoll Results: डिंपल यादव 217854 से अधिक वोटों से आगे, समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील पार्टी का हुआ विलय

Share

मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उप चुनाव की मतगणना जारी है। चुनाव परिणाम के रुझान आना शुरू हो चुके हैं। हालांकि शुरुआती रुझानों मेंं मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भारी बहुमत से आगे चल रही है। वहीं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को अबतक 410751 वोट मिले है तो वहीं भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को 210063 वोट मिले है। बता दें सैफई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल ने अपनी पार्टी का विलय करने का निर्णय लिया है।  

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा में विलय का ऐलान

बता दें मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को मिले अपार जनसमर्थन के बाद समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय हो गया है। इसी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को संयुक्त रूप से सैफई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *