Advertisement

UP Chunav 2022: सपा और रालोद के बीच सीट बंटवारे पर बनी बात, जयंत चौधरी ने किया बड़ा ऐलान

Share
Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार तैय़ारी में जुटी हुई है. सपा (Samajwadi party) और (RLD) रालोद भी अपनी सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार मंथन कर रही है. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने अपनी कार्यकारिणी की अंतरिम बैठक के बाद बड़ी जानकारी दी है. जयंत चौधरी का कहना है कि सपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. सपा ने रालोद के साथ सम्मानजनक बंटवारा किया है.

Advertisement

कार्यकारिणी की बैठक में बोले जयंत

रालोद अध्यक्ष ने कहा कि, RLD के 2 लोग सपा की सीट पर और समाजवादी पार्टी के 6 लोग RLD की सीट पर लड़ेंगे हालांकि, कुछ सीटों पर अभी भी उम्मीदवारों को लड़ाने की बात चल रही है. जिस पर जल्द ही फैसला किया जाएगा. कार्यकारिणी की आंतरिक बैठक में जयंत चौधरी ने यह भी कहा कि कुल मिलाकर 42 उनके लोग दोनों पार्टियों की सीटें मिलाकर लड़ेंगे.

सीट बंटवारे को लेकर सपा ने काम किया शुरू

हालांकि, यूपी चुनाव का अभी ऐलान नहीं किया गया है. सपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव 2022 में सपा इस बार रालोद के साथ लड़ रही है. रालोद का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी प्रभाव माना जाता है. गुरुवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. जिसके बाद दोनों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *