दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कसा LG विनय सक्सेना पर तंज, कहा- ‘इतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटा करती’

दिल्ली की सियासत में एक अलग रंग देखने को मिल रहा है। एक फिर दिल्ली के lG और केजरीवाल के बीच की तनातनी खुल केल सामने आई केजरीवाल ने आज ऐसा सियासी तंज कसा कि उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि LG साहिब रोज मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के उपराज्यपाल से तनातनी के पन्ने कोई नए नहीं है अब तो ये पूरी किताब बनने को तैयार है। पूर्व उप राज्यपाल अनिल बैजल के समय में भी दोनों के बीच अधिकार को लेकर बहस छिड़ी थी। एक दिन पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को एक चिट्ठी लिखकर कहा कि भाजपा की एमसीडी में हुए 6 हजार करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के आदेश आपने क्यों नहीं दिए?
LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2022
पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे।
LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।
ईमानदार सरकार को सताते हैं LG
उन्होंने इसी कड़ी में ये भी कहा कि मैंने 2 महीने पहले भाजपा की नगर निगम द्वारा 6000 करोड़ के घोटाले को लेकर सीबीआई जांच के लिए चिट्ठी लिखी थी आपने भाजपा द्वारा किए गए 6000 करोड के घोटालों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। आपने मेरे घर सीबीआई के छापे डलवाए। आपको मेरी जांच करा कर कुछ नहीं मिला।
इतना ही नहीं सिसोदिया ने यह भी लिखा था कि आपका ध्यान सिर्फ दिल्ली सरकार के कामों में हस्तक्षेप करना रोज झूठी जांच कराना रह गया है। हमारी सरकार कट्टर ईमानदार और किसी भी जांच से नहीं डरती।