नई दिल्ली: आज एनडीए की संसदीय दल की बैठक…विभागों को लेकर हो सकती है चर्चा
नई दिल्ली: एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। वहीं बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई। जिसको देखते हुए एनडीए के घटक दल मंत्री पद की मांग कर रहे हैं। ऐसा संभव है कि कुछ सीटों पर तो बीजेपी तैयार हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी कुछ मंत्रालयों को देना नहीं चाहती है। इसी कड़ी में आज एनडीए की संसदीय दल की बैठक होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि उसमें मंत्रालयों के बंटवारों को लेकर बातचीत हो सकती है।
ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण 8 या 9 जून को हो सकता है। शपथ ग्रहण में दक्षिण के नेता शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका रानिल विक्रमसिंघे, शामिल हो सकते हैं। अभी तक सहयोगी दलों के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। आज एनडीए की मिटिंग होगी। जिसमें सहयोगी दलों के विभागों का बंटवारा संभव है। साथ ही कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा।
अटकलों का बाजार
आपको बता दें कि सरकार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसी अटकलें लग रही हैं कि एनडीए के सहयोगी दल मंत्री पद की मांग कर सकते हैं। इस को लेकर जेडीपी और जेडीयू के नेताओं ने कुछ नहीं कहा है। कुछ पार्टी के नेता खुल कर मंत्री पद की मांग कर रहे हैं। दरअसल एनडीए को 293 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत आया है। वहीं बीजेपी की बात करें तो 240 सीटें जीती है। वहीं कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन 234 सीटों तक पहुंचा है।
Baghpat: आठ साल की बच्ची की गला दबाकर हुई हत्या…पुलिस ने पुरे मामले का किया खुलासा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप