State News: मुख्यमंत्री धामी की अफसरों को नसीहत, एक दूसरे पर जिम्मा डालने की प्रवृत्ति छोड़ें

मसूरी में हुए चिंतन शिविर के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि योजनाएं फाइलों के जाल में नहीं उलझकर धरातल पर उतरें इसका अफसर ध्यान रखें।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को दी गई इस नसीहत को फिर दोहराया है। दिल्ली दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्होंने अधिकारियों से नियमों में उलझने की बजाय काम पूरा करने पर ज्यादा फोकस रखने को कहा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि योजनाओं को लेकर विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल देते हैं जिससे योजना फाइलों में उलझ जाती है। सीएम ने कहा कि अफसर गेंद को गोल पोस्ट में डालने का लक्ष्य रखें ना कि उसे एक दूसरे को पास करते रहें जिससे वो अंत में मैदान के बाहर ही चली जाए।
मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार सरलीकरण ,समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम कर रही है। अफसरों को इस मंत्र को आत्मसात करने को कहा गया है जिससे दो हजार पच्चीस तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्य में शामिल करने का संकल्प पूरा किया जा सके।