सिद्धू ने दिल्ली के सीएम को कहा ‘झूठा’, जवाब में केजरीवाल ने क्या कहा?

Navjot Singh Sidhu
पंजाब कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को झूठा कहा है। सिद्धू ने अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल को झूठा कहा है।
सिद्धू ने कहा है कि केजरीवाल धनी लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उसी पैसे से स्लम एरिया में मुफ्त बिजली देते हैं। उन्होंने सवाल किया कि कब तक केजरीवाल लोगों को यूं ही लोगों को लॉलीपॉप देते रहेंगे।
केजरीवाल का पलटवार
चन्नी जी ने झूठ बोला कि बिजली फ़्री कर दी।सिद्धू जी ने झूठ की पोल खोल दी -कांग्रेस फ़्री बिजली देने के ख़िलाफ़, ना दे रही,ना देगी पंजाब जनता से मेरी अपील-दिल्ली की तरह 24 घंटे नॉन-स्टॉप और फ़्री बिजली चाहिए तो “आप” को वोट दें, महँगी बिजली और पॉवर कट चाहिए तो कांग्रेस को वोट दें।