शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी,कमिश्नर से मिली सुप्रिया सुले

Sharad Pawar
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता शरद पवार को वाट्सएप पर धमकी मिली है। शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके दफ्तर पहुंची।
सुप्रिया ने धमकी की जानकारी देते हुए कहा कि ये धमकी उन्हें वेबसाइट के जरिए मिल रही है। उन्होंने कहा कि में पुलिस से मदद मांगने आई हूं।
इसी के साथ सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी न्याय की गुहार लगाई है। पिता शरद पवार को मिल रही धमकी को लेकर सुप्रिया बोली कि इस तरह के कार्य ठीक नहीं हैं। ये सब कुछ बंद होना चाहिए।
ये भी पढ़े:दाऊद के नाम से मिल रही जान से मारने की धमकी, NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े का दावा