Haryana : इंद्री में 16 अगस्त को CM सैनी करेंगे रैली, तैयारी को लेकर किया मंथन

Meeting for upcoming really

Meeting for upcoming really

Share

हरियाणा के इंद्री में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में करनाल जिला प्रभारी भारत भूषण मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस अवसर पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप भी मौजूद रहे। 16 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली इंद्री में आयोजित होनी है, उसी को लेकर के इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं की विशेष रूप से ड्यूटी लगाई गई कि इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचें।

‘12 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा’

बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा में इस प्रकार की रैलियां जा रही हैं. 4 अगस्त को कुरुक्षेत्र की पावन धरती से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनावी शंखनाद किया था. उसी को लेकर प्रत्येक विधानसभा में रैलियां का आयोजन हो रहा है। इंद्री में 16 अगस्त को रैली का आयोजन होना है. 12 अगस्त को इंद्री में एक तिरंगा यात्रा भी निकल जाएगी. 14 अगस्त को भारत के विभाजन पर भी विधानसभा स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा इस बैठक में तैयार की गई।

‘विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही BJP’

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला प्रभारी भारत भूषण भारती ने कहा कि हर विधानसभा में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की रैली होनी है। उसी को लेकर के 16 अगस्त को इंद्री में भी रैली का समय रखा गया है, जिसमें इंद्री हल्के की हजारों की संख्या में जनता पहुंचेगी. भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और तीसरी बार फिर से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह भाजपा से 10 साल के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं यह हिसाब हमारी सरकार जनता को दे रही है। कांग्रेस को भी अपना 10 साल का जब उनकी सरकार रही उसका भी हिसाब जनता को देना चाहिए कि उन्होंने जनता के लिए क्या किया?. उनके राज में क्षेत्रवाद की राजनीति की गई। विकास के नाम पर उन्होंने कुछ नहीं किया।

‘शहीदों को समर्पित रहेगी तिरंगा यात्रा’

वही इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि 12 अगस्त को इंद्री में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा हमारे देश के शहीदों को समर्पित रहेगी। जिस प्रकार से हमारे देश के नौजवानों ने अपनी कुर्बानियां देकर के हमारे देश को आजाद कराया था। उन्हीं को याद करते हुए यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। 16 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री इंद्री में जनता को संबोधित करेंगे 14 अगस्त को भारत के विभाजन के संदर्भ में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट : लक्ष्य वर्मा, संवाददाता, इंद्री, हरियाणा

यह भी पढ़ें : अजब-गजब : भूत ने दिया बयान, पुलिस ने दर्ज की FIR और दाखिल कर दी चार्जशीट, जानें पूरा मामला…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *