Advertisement

भारतीय कुश्ती संघ: निलंबन पर बोले संजय सिंह- पहले सरकार से बात करेंगे, फिर लेंगे क़ानूनी सलाह

Sanjay Singh WFI
Share
Advertisement

नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को खेल मंत्रालय की ओर से निलंबित किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. संजय सिंह चुनाव जीतकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए थे. संजय, बृजभूषण शरण सिंह के क़रीबी माने जाते हैं.

Advertisement

सरकार से जाकर करेंगे बात और मुलाकात

संजय सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ”हम सरकार से जाकर मुलाकात करेंगे. बात करेंगे. उसके बाद क़ानूनी सलाह भी लेंगे, क्योंकि हम लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतकर आए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुआ है.”

वो कहते हैं, ”विपक्ष ने भी मतदान में हिस्सा लिया है. पर्यवेक्षकों की निगरानी में चुनाव हुआ है. 47 वोट पड़े, जिसमें 40 वोट मुझे मिले, 7 वोट विपक्ष को मिले. मेरा लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है. निलंबन को खारिज किया जाए.”

इससे पहले खेल मंत्रालय के फ़ैसले के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था- अब मेरा कुश्ती से कोई नाता नहीं है, मैं कुश्ती की राजनीति से संन्यास ले चुका हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें