भारत जोड़ो यात्रा का आज ग्रैंड फिनाले, इन दिग्गजों का मिला साथ

Bharat Jodo Yatra: आज राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा का औपचारिक समापन हुआ। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी यात्रा। इस यात्रा का 145 दिन बाद श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में अंतिम दिन था। भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में 12 विपक्षी दल शामिल हुए।
यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस दफ़्तर में जाकर यात्रा के स्थायी स्टेच्यू का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए। वही समापन समारोह शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आयोजित हुआ जहाँ राहुल गांधी ने शिवसेना, टीएमसी, एसपी, बीएसपी, सीपीआइ, नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर फारूक़ अब्दुल्ला, उमर अब्दुला समेत 21 विपक्षी दलों को न्योता भेजा था, जीसमें 9 दलों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर किनारा धर लीया।
145 दिन… 12 राज्यों 2 केंद्रशासित प्रदेश 4080 किमी लंबा सफर तय करके यात्रा आज श्रीनगर पहुंची। शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राहुल गांधी ने यात्रा को संबंधित कर यात्रा का समापन किया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं हिंसा का दर्द समझता हूं। उन्होने कहां मैं जब अमेरिका में था, तब उन्हे कॉल आया और बताया गया की उनके पिता की हत्या हो गई है, वे चाहते है ऐसे कॉल किसी भी जवान के घर ना जाये। उन्होने ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने हमें ग्रेनेड़ नही प्यार दिया है। अब तक इस यात्रा में कई फ़िल्मी सितारों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर, पूर्व गवर्नर, दिग्गज समाजसेवी के साथ-साथ कई लेखक और गायक शामिल हुए।
इस दौरान राहुल और प्रियंका दोनों ने एक दुसरे पर बर्फ के गोले डाल दिए। बर्फ में मस्ती करने के दौराम दोनों बेहद खुश़ लग रहे थे।