POLITICS: पंजाब कांग्रेस और AAP की लड़ाई में शायर हुए सिद्धू, बोले- जिनके घर शीशे के होते…

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस और AAP नेताओं के बीच इन दिनों ट्विटर वॉर ठना हुआ है. दोनों पार्टियों के नेता इन दिनों एक दूसरे को निशाने पर ले रहे है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नसीहत दे डाली है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठे वादे कर रहे है. केजरीवाल महिलाओं को लेकर जो कह रहे है वह सब झूठ है.
नवजोत सिंह सिद्दू ने कहा कि क्या केजरीवाल दिल्ली में महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीना दे रहे है. अरविंद केजरीवाल झूठ की झड़ी लगा रहे है और कुछ भी नहीं है. नवजोत सिंह सिद्धू ने शाय़राना अंदाज में कहा कि जिनके घर शीशों के होते है, वह दूसरों के ऊपर पत्थर नहीं फेंकते. सिद्धू ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि महिला शक्तिकरण, शिक्षकों और नौकरी की बात करते हैं, हालांकि आपके मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं है. शीला दीक्षित द्वारा छोड़े गए राजस्व अधिशेष के बावजूद दिल्ली में कितनी महिलाओं को 1000 रुपए मिलते हैं.
प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू ने आगे लिखा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ है कि चुनावी प्रक्रिया के हर चरण में महिलाओं को अनिवार्य रूप से शामिल करना. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पंजाब में काम कर रही है, वैसे ही महिला सशक्तिकरण पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सच्चा नेतृत्व 1000 रुपये का लॉलीपॉप देने में नहीं है, बल्कि स्वरोजगार देने में है.