काशी कॉरिडोर पर सियासत, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, सपा ने किया नींव रखने का दावा

नोएडा: देश के पीएम नरेन्द्र मोदी कल बाबा विश्वनाथ धाम के नए कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे है. सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से ही वाराणसी पहुंच गए है. पीएम मोदी सोमवार को पहुंचकर नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रविवार को बाबा की नगरी वाराणसी पहुंच गए है. नड्डा का सीएम योगी ने स्वागत किया.
इसी बीच उद्घाटन को लेकर यूपी की सियासत गर्म हो गई है. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक दावे ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. दरअसल, अखिलेश यादव ने दावा किया है कि काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव सपा ने रखी थी. उन्होंने कहा कि जिसके दस्तावेज हमारे पास है अगर जरूरत पड़ी तो हम दस्तावेज दिखा सकते हैं.
लखनऊ में अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार हम सबूत के साथ दावा कर रहे है. बीजेपी अपनी नाकानी को छिपाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ऐसा व्याकुल होकर कर रही है. जिससे किसानों की आय दोगुनी करने से बच जाए लेकिन बीजेपी के इसका जवाब देना होगा.