Advertisement

कमलनाथ का CM शिवराज पर निशाना, कहा- ‘BJP ने 18 साल तक क्या किया..’

कमलनाथ का CM शिवराज पर निशाना, कहा- 'BJP ने 18 साल तक क्या किया..'

कमलनाथ का CM शिवराज पर निशाना, कहा- 'BJP ने 18 साल तक क्या किया..'

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू हो गए हैं। ऐसे में अब राज्य की राजनीति में बयानबाजी तेज होती जा रही है। सरकार पर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार पर एक ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमला बोला है। उनका कहना था कि मध्य प्रदेश की जनता अब बीजेपी को शिखर से शून्य पर ले जाएगी।

Advertisement

पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर बोला हमला

राजनीतिक बयानबाजी तेज होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर एक बार फिर हमला बोला। उनका कहना था कि बीजेपी के विचारों में न सिर्फ अंतर है, बल्कि विरोधाभास भी हैं। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि यह एक विरोधाभास है कि एमपी बीजेपी कहती है कि बीजेपी असंभव को संभव और शून्य को शिखर बनाता है, जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है। बीजेपी चाहती तो 18 साल के शासनकाल में MP का विकास कर सकती थी लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण बीजेपी ने ऐसा नहीं किया।

बीजेपी का गिरा राजनीतिक गढ़, कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा कि बीजेपी ने परिस्थितियों को समझते हुए और जनता की क्रांति को समझते हुए इस चुनाव में अपने शिखर नेतृत्व को शून्य कर दिया है। मुख्यमंत्री जी के मंच पर उपस्थित होते हुए भी किसी को उनका नाम तक नहीं याद आता, और उनके कार्यों की बात करना तो दूर की बात है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश का दौरा किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम इन दौरों में प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से संबोधित करते हुए एक बार भी नहीं लिया था। कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार हमला करती रही है।

ये भी पढ़ें – MP Election 2023: मंडला में बीजेपी पर जमकर बरसी प्रियंका गांधी, कहीं ये बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *