Advertisement

PM Modi: 28 दिसंबर को पीएम का कानपुर दौरा, मेट्रो रेल समेत कई परियोजनाओं का देंगे तोहफा

Share
Advertisement

यूपी में पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरों का सिलसिला लगातार जारी है. 28 दिसंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी कानपुर जाएंगे. यूपी में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम मोदी लगातार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे है. 23 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाद अब वह कानपुर में होंगे. इन दस दिनों के दौरान पीएम मोदी का यह तीसरा यूपी दौरा होगा. वह यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

Advertisement

कानपुर मेट्रो का करेंगे उद्घाटन

28 दिसंबर को पीएम मोदी IIT मेट्रो स्टेशन से कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह IIT से गीतानगर तक मेट्रो में सफर करेंगे साथ ही यहां बीना-पनकी बहुउद्देशीय पाइपलाइन का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे. यह पाइपलाइन 350 किलोमीटर लंबी है. इस पाइपलाइन के उद्घाटन के बाद कानपुर के आसपास के जिलों के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश को पेट्रोल और डीजल की किल्लत पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी.

बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे मेहनत

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी कमर कस ली है. पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं और रैली को लेकर तैयारी कर रहे है. रैली में भीड़ जुटाने को लेकर बीजेपी संगठन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है. कानपुर मंडल से लाभार्थियों को लाने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है और बसों का इंतजाम भी कर दिया गया है. जिससे पीएम का कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा सफल हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *