Advertisement

नेहरू की गलती के कारण बना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर- अमित शाह

Parliament Winter Session

PC: ANI

Share
Advertisement

Parliament Winter Session: जम्मू और कश्मीर से संबंधित दो बिल आरक्षण (संशोधन) विधेयक (Reservation Bill) 2023 और पुनर्गठन विधेयक 2023 पर लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में ले जाना गलती थी और पंडित जवाहरलाल नेहरू (Ex PM Pt. Jawahar Lal Nehru) की गलती के कारण ही पीओके (Pakistan Occupied Kashmir) बना.

उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की समस्या पंडित नेहरू के कारण उत्पन्न हुई. नहीं तो वह हिस्सा कश्मीर का होता. पीओके के लिए नेहरूजी जिम्मेदार थे.”

पंडित जवाहर लाल नेहरू पर अमित शाह की इस टिप्पणी के बाद विपक्षी नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर लिया. उधर अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में 1980 के दशक के बाद आतंकवाद का दौर आया और कई परिवारों को विस्थापित होना पड़ा.

1980 ने आतंक का भयावह दृश्य देखा

उन्होंने कहा, “1980 के दशक के बाद आतंकवाद का दौर आया और वह बड़ा भयावह दृश्य था. जो लोग इस जमीन को अपना देश समझकर रहते थे, उन्हें बाहर निकाल दिया गया और किसी ने उनकी परवाह नहीं की. जिन लोगों पर इसे रोकने की ज़िम्मेदारी थी वे इंग्लैंड में छुट्टियों का आनंद ले रहे थे.”

Parliament Winter Session: कश्मीरी पंडित शरणार्थी की तरह हुए रहने को मजबूर

अमित शाह ने कहा, “जब कश्मीरी पंडितों को विस्थापित किया गया, तो वे अपने देश में शरणार्थी के रूप में रहने को मजबूर हो गए. वर्तमान आंकड़ों के अनुसार लगभग 46,631 परिवार और 1,57,968 लोग अपने ही देश में विस्थापित हो गए. यह विधेयक उन्हें अधिकार दिलाने के लिए है, यह विधेयक उन्हें प्रतिनिधित्व देने के लिए है.”

उन्होंने कहा कि ये विधेयक उन लोगों को अधिकार देने का प्रयास है जो अलग-अलग सालों में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के कारण विस्थापित हुए.

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने 1947 में कश्मीर पर हमला किया जिसमें लगभग 31,789 परिवार विस्थापित हुए. 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान 10,065 परिवार विस्थापित हुए. 1947, 1965 और 1969 के इन तीन युद्धों के दौरान कुल 41,844 परिवार विस्थापित हुए. यह यह बिल उन लोगों को अधिकार देने का, उन लोगों को प्रतिनिधित्व देने का एक प्रयास है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *