Advertisement

इंडिया गठबंधन में नहीं हो रहा काम, कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त- नीतीश कुमार

Reservation Bill for SC ST
Share
Advertisement

Nitish Kumar on I.N.D.I.A. Alliance: 2024 के चुनाव में अभी थोड़ा वक्त जरूर है लेकिन जीत की कवायद की तैयारियां काफी पहले ही शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में विपक्ष ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया था. लेकिन जब से ये गठबंधन बना है तब से ही ये साथ कम बिखरा हुआ ज्यादा नज़र आता है.

Advertisement

गठबंधन की नींव रखने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की अहम पार्टी कांग्रेस से नाराज़गी जताई है.

Nitish Kumar on I.N.D.I.A. Alliance: बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली

नीतीश ने सीपीआई की ओर से आयोजित ‘बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ रैली में कहा कि आजकल ‘इंडिया’ का काम ठीक से नहीं चल रहा है. कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में व्यस्त है.

Nitish Kumar on I.N.D.I.A. Alliance: इंडिया गठबंधन में अभी नहीं हो रहा काम

नीतीश कुमार ने कहा, “आज जो केंद्र में सरकार है, उसका आज़ादी से कोई लेना-देना नहीं है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू को तो ये लोग एकदम भुलवाना चाह रहे हैं. इसलिए, हम लोगों ने सभी दलों से बात की और कहा कि एकजुट हो जाइए. और जो देश के इतिहास को बदल रहे हैं, उसे बचाइए. और उससे मुक्ति पाना है तो सब एकजुट होकर लड़िए. इसलिए पटना और अन्य जगहों पर मीटिंग हुई. उसके बाद इंडिया का गठन किया गया.”

Nitish Kumar on I.N.D.I.A. Alliance: कांग्रेस की रुचि चुनावी राज्यों में ज्यादा

उन्होंने कहा, “अभी पांच राज्यों में चुनाव है. अभी कांग्रेस तो उसी में ज़्यादा रुचि ले रही है. कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग सब एकजुट होकर काम कर रहे थे लेकिन उनको कोई चिंता है नहीं. अभी तो लगे हुए हैं पांच राज्यों के चुनाव में. जब चुनाव होगा, तो खुद ही सबको बुलाएंगे. अभी तो कुछ चल नहीं रहा है.”

अखिलेश ने भी जताई थी नाराज़गी

नीतीश कुमार से पहले इंडिया गठबंधन के दूसरे सहयोगी दल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें