Advertisement

Mizoram : भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने से केंद्र को हम नहीं रोक सकते : सीएम लालदुहोमा

Mizoram : भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने से केंद्र को हम नहीं रोक सकते : सीएम लालदुहोमा
Share
Advertisement

Mizoram : राज्य के सीएम लालदुहोमा ने कहा कि उनकी सरकार के पास केंद्र को भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने तथा मुक्त आवाजाही व्यवस्था को निरस्त करने से रोकने का अधिकार नहीं है। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि वह इसके खिलाफ हैं। गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के कुछ घंटे बाद सीएम लालदुहोमा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मिजोरम (Mizoram) में म्यांमार के साथ सीमा पूर्ववर्ती ब्रिटिश शासन द्वारा थोपी गई थी तथा सीमा के दोनों तरफ रह रहे मिजो लोग उसे स्वीकार नहीं करते हैं।

Advertisement

सीएम लालदुहोमा ने क्या कहा?

सीएम लालदुहोमा ने कहा कि यदि केंद्र भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने एवं एफएमआर को निरस्त करने की अपनी योजना पर आगे बढ़ता है तो हमारे पास उसे रोकने का कोई अधिकार नहीं है और हम उसे रोक नहीं सकते हैं। लालदुहोमा ने कहा कि उनकी सरकार और राज्य के विभिन्न संगठन सीमा पर बाड़बंदी एवं एफएमआर के निरसन के विरुद्ध हैं। क्योंकि, मिजो का म्यांमार के चिन समुदाय के लोगों के साथ जातीय नाता है।

मिजो एकजुट होने का सपना देखते हैं

सीएम ने कहा कि विश्व के विभिन्न भागों में रह रहे मिजो एकजुट होने का सपना देखते हैं और इस वर्तमान सीमा पर बाड़बंदी का कदम ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपी गई सीमा को मंजूरी देने के बराबर होगा। उन्होंने कहा कि हाल की अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान उन्होंने पीएम मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी और उन दोनों ने इस संबंध में उनकी अपील का विरोध नहीं किया। अमित शाह ने गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में कहा था कि केंद्र भारत-म्यांमार सीमा पर लोगों की स्वतंत्र आवाजाही बंद करेगा और वहां पूरी तरह बाड़ लगा देगा ताकि बांग्लादेश से सटी सीमा की तरह इसकी भी रक्षा की जा सके।

यह भी पढ़ें – Chhattisgarh : पक्ष-विपक्ष में सामंजस्य रहना चाहिए, तभी लोकतंत्र फलेगा-फूलेगा : उपराष्ट्रपति धनखड़  

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *