Advertisement

सदन में हंगामे के बाद लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Share
Advertisement

संसद की सुरक्षा मे चूक को लेकर बीते दिन विपक्षी सांसदो ने सदन में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को बाधित करने के चलते 14 विपक्षी सांसदों को बाकी के सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। 14 सासंदों के निलंबन के मसले पर आज फिर संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Advertisement

लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के साथ ही स्थगित हो गई। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया। हंगामे के मद्देनजर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा “सवाल पूछना हमारा फर्ज़ है। सरकार आम लोगों को भटकाने में जुटी हुई है। अगर चर्चा होती तो आसमान तो नहीं टूट पड़ता… खूफिया विभाग किसके पास है? खूफिया तंत्र गृह मंत्रालय के पास होता है। हम सिर्फ जानकारी लेना चाहते थे…जिन लोगों की ये जिम्मेदारी है हम उन्हें तो पूछेंगे ही की क्या हुआ?

कल 14 सांसद सस्पेंड कर दिए गए थे

संसद की सुरक्षा चूक पर गुरुवार 14 दिसंबर को भी दिनभर सदन में हंगामा हुआ था। लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इनमें 13 लोकसभा सांसद हैं, जिनमें कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक सांसद हैं। राज्यसभा से TMC सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:Bihar News: चौधरी चरण सिंह की जयंती पर ग्राम चैपाल की होगी शुरूआत, RJD ने कर ली तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *