Advertisement

Farmers Protest 2024: किसान नेताओं के साथ कल सरकार की होगी मीटिंग

Farmers Protest 2024 farmer-leaders-meeting-with-central-ministers-on-15th-february-in-chandigarh-punjab news in hindi
Share

Farmers Protest 2024

Advertisement

सरकार से बात करने के लिए किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। वहीं अब किसानों ( Farmers Protest 2024) से बातचीत करने के लिए सरकार ने गुरुवार 15 फरवरी का समय दिया है।  किसानों और सरकार के बीच गुरुवार (15 फरवरी) शाम 5 बजे चंडीगढ़ में बैठक होगी। इस बात की पुष्टी पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव और किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दी है।

Advertisement

कल किसानों की होगी सरकार से बात

कल यानी 15 फरवरी को किसानों की सरकार के साथ मीटिंग है। आज शाम हुई मीडिया से बातचीत के दौरान  मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव ने कहा कि हम वार्ता के लिए तैयार हैं क्योंकि सरकार वार्ता करना चाहती है. उन्होने बताया कि केंद्र सरकार से बातचीत के बुलावे की चिट्ठी मिली है. चिट्ठी और अनुराग ठाकुर के सकारात्मक बयान के बाद किसान नेताओं ने तीसरे दौर की बैठक की हामी भरी है।

यह भी पढ़े: Farmers Protest: अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए किसानों को अनदेखा करने के आरोप

मीटिंग में केंद्र की ओर से यह नेता होंगे शामिल

किसान और सरकार के बीच होने वाली इस आगामी मीटिंग में केंद्र की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय और अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ जैसे हालात बने हैं उसे सामान्य करने को लेकर आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद हम लोगों ने आपस में बैठक की है. हम केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ भी चर्चा करेंगे

मामले का हो समाधान

किसानों द्वारा जारी इस आंदोलन को लेकर सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहते हैं।  हम चाहते हैं कि मामले का समाधान हो। उन्होनें कहा कि हमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान के बारे में पता लगा। , उसके बाद हमने अपने दोनों किसान नेताओं के फोरम पर बात करके मैंडेट लिया कि अगर सरकार बात करना चाहती है तो हमें बात करनी चाहिए।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *