UP NEWS: योगी सरकार में पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मिली विधान परिषद की कमान

UP News: अभी हाल में यूपी विधानसभा के चुनाव खत्म हुए है जिसमें भाजपा को बड़ी जीत मिली और योगी की सरकार बनी. जिसके बाद सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभाग की जिम्मेंदारी सौंप दी गई. सिर्फ अगर रहे है तो वो है यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिन्हें कोई विभाग नहीं मिला था. फिलहाल अब उन्हें भी विधान परिषद का नेता बना दिया गया है. अभी आज ही थोड़ी देर पहले इस पद से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने पद से इ्स्तीफा दिया. अभी ये बात साफ नहीं हो पाई की क्यों दिया मंत्री स्वतंत्र ने अपने पद से इस्तीफा।
स्वतंत्र देव सिंह को मई में विधान परिषद का नेता चुना गया था और उन्होंने यहां पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जगह ली थी। बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं इससे पहले जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव के इस्तीफा देने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को भी नेता सदन बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे पर ऐसा नहीं हुआ।
स्वतंत्र देव सिंह ने दी बधाई
वहीं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने केशव प्रसाद को मिली इस नई जिम्मेदारी के बाद उन्हें बधाई दी है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विधान परिषद में नेता सदन बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पहली बार बनाए गए नेता सदन
यह पहली बार है जब केशव को नेता सदन बनाया गया है। हालांकि वह 2022 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे लेकिन फिर भी उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया और अब विधान परिषद में नेता सदन की जिम्मेदारी देकर उनका कद और भी बढ़ाया गया है। हालांकि ख़बरें चल रही थीं कि केशव प्रसाद मौर्य को फिर से भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है, लेकिन इस अहम जिम्मेदारी के बाद अब इस संभावना पर पानी फिर गया है।