Advertisement

सुषमा स्वराज की मृत्यु कैसे हुई थी, क्या कारण था कि उन्हें बचाया नहीं जा सका?

सुषमा स्वराज की मृत्यु कैसे हुई थी

सुषमा स्वराज की मृत्यु कैसे हुई थी?

Share
Advertisement

Sushma Swaraj Death: भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मृत्यु 6 अगस्त 2019, मंगलवार को हुई थी। सुषमा स्वराज की मृत्यु कार्डिएक अरेस्ट (Cardiac Arrest) की वजह से हुई थी। उन्होंने बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन बचाया नहीं जा सका।

Advertisement

कार्डिएक अरेस्ट (Cardiac Arrest) क्या होता है?

कार्डिएक अरेस्ट अचानक ही होता है और शरीर की तरफ से इसकी कोई पूर्व चेतावनी नहीं मिलती है। कार्डिएक अरेस्ट तब होता है जब दिल में होने वाली इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी (Electrical Fault) धड़कन का तालमेल बिगाड़ देती है। इससे दिल की पम्प करने की क्षमता पर असर पड़ता है। इससे दिल, दिमाग और शरीर के अन्य हिस्सों तक खून नहीं पहुंच पाता है।

कार्डिएक अरेस्ट में इंसान चंद पलों में ही बेहोश हो जाता है और नब्ज भी काम करना बंद कर देती है। यदि सही वक्त पर और तुरंत इलाज न मिले तो व्यक्ति की कुछ सेकेंड या मिनट में ही मौत हो सकती है।

सुषमा स्वराज का जन्म कब हुआ था?

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का जन्म (Sushma Swaraj Birth) 14 फरवरी 1952 को हुई थी। वह एक बीजेपी नेता (BJP Leader) और भारत की पूर्व विदेश मंत्री थीं। इसके साथ-साथ वह 15वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) भी रही थीं।

सुषमा स्वराज का जन्म कहां हुआ था?

भारत की पूर्व विदेश मंत्री (Former External Affairs Minister of India) सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित अंबाला के अंबाला छावनी में हुई थी। वह बचपन से ही काफी होशियार थीं।

सुषमा स्वराज के पति का नाम क्या है?

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की शादी 1975 में हुई थी। सुषमा स्वराज के पति का नाम स्वराज कौशल है। स्वराज कौशल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की है और मिजोरम के राज्यपाल भी रह चुके हैं।

दिल्ली की पहली मुख्यमंत्री कौन थीं?

स्वर्गीय सुषमा स्वराज भारत की पहली महिला विदेश मंत्री थीं। इससे अलावा वो दिल्ली की पहली मुख्यमंत्री और देश के किसी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता भी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *