Advertisement

कैप्टन ने सिद्धू पर लगाए ‘देशद्रोह’ के आरोप, कहा- देशहित में वो पंजाब के CM के लिए सिद्धू के नाम का करेंगे विरोध

Share
Advertisement

चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पर ‘देशद्रोह’ का आरोप लगाया है। कैप्टन ने सिद्धू पर ये कहते हुए देशद्रोह का आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी दोस्ती है। साथ ही आर्मी प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से उनका अच्छा दोस्ताना है।

Advertisement

पाक PM और सैन्य प्रमुख सिद्धू के मित्र हैं

कैप्टन ने कहा था, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सिद्धू के मित्र हैं। साथ ही आर्मी प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा से उनका अच्छा दोस्ताना है।’

उन्होंने सिद्धू पर ये आरोप भी लगाया कि वो देशहित के लिए सही नहींं हैं। अगर पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर उनका नाम आगे आता है तो वो सिद्धू के नाम का विरोध करेंगे।

देशहित में सिद्धू के नाम का विरोध करूंगा

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “देश के लिए मैं मुख्यमंत्री के पद के लिए नवजोत सिद्धू के नाम का विरोध करूंगा।”

गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच पिछले कुछ वक्त से तनाव चल रहा था। जिसके बाद जुलाई में पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी ने उन्हें पंजाब कांग्रेस की अध्यक्षता सौंप दी थी।

ख़बरें हैं कि कैप्टन और सिद्धू के बीच ये टकराव 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ते में आने के बाद से ही जारी है। पंजाब सरकार में मंत्री पद दिए जाने के वक्त से ही कलह चल रही थी।

मैने अपमानित महसूस किया

इसके अलावा शनिवार को अपना इस्तीफा सौंपते वक्त भी उन्होंने कहा था कि चूंकि पार्टी आलाकमान को मुझ पर भरोसा नहीं है, इस वजह से मुझे 1 महीने में तीन बाद दिल्ली बुलाया गया।

यही वजह है कि मैने अपमानित महसूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *