Advertisement

बीजेपी ने नकवी को नहीं भेजा राज्यसभा, जुलाई में पूरा हो रहा कार्यकाल, अब क्या करेंगे ?

Share

बीजेपी BJP ने सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नकवी Mukhtar Abbas Naqvi को फिर से राज्यसभा नहीं भेजा है. बीजेपी ने यूपी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में भी टिकट नहीं दिया है.

Share
Advertisement

बीजेपी BJP ने सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नकवी Mukhtar Abbas Naqvi को फिर से राज्यसभा नहीं भेजा है. बीजेपी ने यूपी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में भी टिकट नहीं दिया है. बीजेपी ने यूपी की आजमगढ़ Azamgarh और रामपुर Rampur सीट से दिनेश लाल यादव और घमश्याम लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement

राज्यसभा और लोकसभा में खाली हाथ

राज्यसभा Rajyasabha और लोकसभा Loksabha दोनों में हाथ खाली रह जाने के बाद अब ये चर्चा शुरू हो गई है कि मुख्तार अब्बास नकवी केंद्र में कब तक मंत्री बने रहेंगे, क्योंकि जल्द ही उनका राज्यसभा का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. संसदीय राजनीति में किनारे किए जाने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी का अगला कदम क्या होगा, ये भी सवाल है ?

आदित्य साहू जाएंगे राज्यसभा

जानकारी के लिए बता दे कि, मुख्तार अब्बास नकवी को बीजेपी ने साल 2016 में झारखंड से राज्यसभा भेजा था. मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल 7 जुलाई को पूरा हो रहा है. इस बार बीजेपी ने झारखंड से आदित्य साहू Aditya Sahu को राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया है.

निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल को भेजा राज्यसभा

आपको बता दे कि, नकवी के अलावा बीजेपी के दो बड़े मंत्री निर्मला सीतारमण Nirmala Sitaraman और पीयूष गोयल Piyush Goyal का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा था लेकिन, बीजेपी ने दोनों नेताओं को राज्यसभा भेज दिया. यूपी की दो लोकसभा सीटें आजमगढ़ और रामपुर पर उपचुनाव होना है. दोनों सीटें सपा के दो बड़े नेता अखिलेश यादव Akhilesh Yadav और आजम खान Azam Khan के विधायक बनने के बाद खाली हुई हैं. अब ऐसे में मुख्तार अब्बास नकवी और बीजेपी का अगला कदम क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *